मुख्य समाचार
सरायछौला पुलिस द्वारा बिना नम्बर के व साउंड सिस्टम बाले ट्रेक्टरो पर की गई कार्रवाई।
थाना सरायछौला पुलिस द्वारा बिना नम्बर के चल रहे ट्रेक्टरो पर उनके रजिस्ट्रेशन नम्बर डाले गये एवं ट्रेक्टरो पर लगे अनाधिकृत साउण्ड सिस्टम हटाये गये। पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी द्वारा संपूर्ण जिले मे बिना नम्बर के चल रहे ट्रेक्टरो व उन पर लगे अनाधिकृत साउण्ड सिस्टम के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना सरायछौला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बिना नम्बर के ट्रेक्टरो पर उनके रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित किये गये एवं जिन ट्रेक्टरो पर अनाधिकृत रूप से साउण्ड सिस्टम लगे पाये गये उनको हटवाया जाकर मौके पर ट्रेक्टरो पर एम. व्ही. एक्ट के अन्तर्गत 11 प्रकरण बनाये जाकर चालानी कार्यवाही की गयी उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि जयपाल सिह गुर्जर, सउनि गुलाब सिह, सउनि दशरथ सिह प्रआर. 305 भानु यादव आर.293 कुलदीप, आऱ.767 आशाराम, आर.508 जीतेन्द्र , आर.573 धर्मेन्द्र आर. 32 बीरेन्द्र सिह आर. 42 अनिल राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।
