मुख्य समाचार
मुरैना। एम एम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ 16 मार्च को
मुरैना। मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ संतो के कर कमलों के द्वारा 16 मार्च को होगा होस्पिटल सभी सुविधाएं से युक्त है सुविधाएं • हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग • जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग • यूरोसर्जरी विभाग पिडियाट्रिक्स गायनी एवं ऑबल विभाग • ट्रॉमा सर्जरी विभाग ई.एन.टी., ऑपयेलमोलोजी आई.सी.यू. एव क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग सुविधाऐं • हड्डी के समस्त फेक्चर एवं घुटना एवं कूल्हे बदलने की सुविधा दूरबीन द्वारा पित्त की थैली में स्टोन का ऑपरेशन • प्रोस्टेट, किडनी में स्टोन का ऑपरेशन की सुविधा • सीजेरियन, हिस्टेक्योमी की सुविधा • चेहरे की हड्डियों के फ्रेक्चर की सुविधा • स्पाइन सर्जरी की सुविधा • बेन्टीलेटर की सुविधा • मोडयूलर ऑपरेशन थियेटर एम एम स्पेशलिटी हॉस्पिटल हरिराज सिनेमा के सामने एम.एस रोड मुरैना
