मुख्य समाचार
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की बैठक में चयनित नवांकुर संस्था प्रशिक्षण बर्ग सम्मिलित हुऐ।
मुरैना आज दिनांक 13/03/23 को मुरैना विकासखंड से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की ओर से कान्हा शांतिवन हैदराबाद में चयनित नवांकुर संस्था एवं मेंटर्स प्रशिक्षण वर्ग में सम्मिलित हुए। यह प्रशिक्षण 5 दिनों के लिए मध्य प्रदेश नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम जन अभियान परिषद द्वारा रखा गया है इसमें राधा माधव जन कल्याण समिति से श्री शिवकुमार शर्मा , विमुक्त घुमक्कड रघुवीर सेवा संगठन से राकेश नागर, जय देवी संस्था से श्री हरपाल सिंह सेगर एवं म.प्र.जन अभियान परिषद में चयनित मेंटर श्री बृजेश राय एवं संजीव खेमरिया कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिसमें प्रथम दिवस योग मेडिटेशन वह आध्यात्मिक के सत्र आयोजित किए गए
