मुख्य समाचार
मुरैना। नल-जल योजना के कार्य की गुणवत्ता जांच के लिए किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राम चित्र महाना ने कलेक्टर व पीएचई विभाग को लिखा पत्र।
मुरैना। ग्राम पंचायत नूराबाद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रहीं नल जल योजना के काम की गुणवत्ता को लेकर किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रामचित्र सिंह महाना द्धारा आज जिला कलेक्टर महोदय एवम् कार्यपालन यंत्री पी एच ई को पत्र लिखकर नल जल योजना के काम पर रोक लगाकर उसकी गुणवत्ता की जांच करने की मांग की हैं । महाना जी द्धारा अपने पत्र में कहा गया हैं उनके पास इस काम की डी पी आर बुक मौजूद हैं जो उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत पी एच ई कार्यालय मुरैना से प्राप्त की हैं । नूराबाद में नल जल के काम को मुख्य ठेकेदार ने किसी पेटी कॉन्ट्रेक्टर ठेकेदार को ओने पोने दामों में काम सौप दिया हैं । पेटी कॉन्टेक्टर डी पी आर के अनुसार काम ना करतें हुऐ अपनी मनमर्जी से गुणवत्ता विहीन काम कर रहा हैं । डबल लेजम की जगह सिंगल लेज़म बिछाई जा रहीं हैं कुछ जगह तो पुरानी लाइन में ही नई लाइन को जोड़ा जा रहा हैं कनेक्शन भी क्षमता से अधिक नजदीकी पर किए जा रहें हैं नल चालू बंद करने के लिए बालों की संख्या भी बहुत ही कम रखीं जा रहीं हैं और मैन लाइन से घर तक के कनेक्शन में आई एस आई मार्का वाले सामान की जगह घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा हैं । इसी संदर्भ में महाना जी ने जिला कलेक्टर एवम् पी एच ई विभाग से इस काम पर तुरन्त रोक लगाकर गुणवत्ता की जॉच हेतु मांग की हैं ।
