मुख्य समाचार
ब्याज़ दर बढ़ने और लोन रिकवरी फेल होने से अमेरिका में सिलिकॉन वैली के बाद अब सिग्नेचर बैंक डूबा।
अमेरिका में 2 बैंक्स घुटने पर आ गई है और टेक स्टार्टअप्स की कंपनीयो की हालात खराब है... इतने सब हल्ले के बाद भी जो बाइडन और बाकी के डेमोक्रेट्स एक दम शांति से ठंडे होकर बैठे है.... *क्या डेमोक्रेट्स ने जानबूझकर घर के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक की है
