मुख्य समाचार
मुरैना। रिठौरा कलाँ पुलिस द्वारा 5000-5000 हज़ार के तीन फरारी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रिठौरा कलाँ द्वारा कोम्बिंग गस्त के दौरान 5-5 हजार के तीन ईनामी फरारी आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी मुरैना द्वारा चलाये गए कोम्बिंग गश्त अभियान के तहत फरारी ईनामी एवं स्थाई वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 11.03.23 की रात्रि को मुखबिर की सूचना मिली कि थाने के अपराध क्रमांक 152/22 धारा 302,336,294, 147, 148, 149 ताहि के फरार आरोपी बराहवली की तरफ से पढावली की तरफ निकलने वाले है सूचना की तस्दीक में हमराह बल की मदद से पढावली चौराह पर घेरकर पकड़ा नाम पता पूछा तो एक ने अपने नाम बैजनाथ पुत्र | नवल सिंह गुर्जर उम्र 42 साल, दधिराम पुत्र उम्मेद सिहं उम्र 45 साल, वीरवल पुत्र रामस्वरूप | गुर्जर उम्र 38 साल निवासी ग्राम रांसू का होना बताया जिन पर 05-05 हजार रूपये का पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम घोषित है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि0 शम्भूदयाल बाथम सउनि. अजय वैसान्दर, सउनि. गजेन्द्र सिंह चौहान, प्रआर. 733 रुस्तम सिह, प्र.आर. 228 शिशुपाल सिह, प्रआर.249 दिनेश सिंह, प्रआर. 392 सुबोध भटेले, आर.1298 प्रदीप लोधी, आर.1023 शेरा सिंह, आर. 709 अरविंद सिंह, आर. 1165 अनिल सिंह आर. 369 धर्मवीर सिंह, आर. 223 अभिषेक सिंह आर. 500 मंगल सिंह, आर. 1110 योगेन्द्र सिंह, आर. 248 योगेन्द्र सिंह व आर.चा.821 सत्यदेव कटारे का सराहनीय योगदान रहा।
