मुख्य समाचार
मुरैना। पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न।
मुरैना। पूर्व की भांति आज (माह के द्वितीय रविवार) दिनांक- १२/०३/२०२३ को अपराह्न १४:०० बजे पुलिस पेंशनर्स संघ जिला मुरैना कार्यकारिणी की बैठक पुलिस लाइन मुरैना मंदिर में आयोजित हुई, जिसमें उपाध्यक्ष श्री जसराम सिंह सिकरवार (सेवानिवृत्त उप निरीक्षक), विधिक परामर्शदाता श्री अशोक सिंह तोमर (सेवानिवृत्त निरीक्षक), श्री अब्दुल जमील अहमद खां (सेवानिवृत्त उप निरीक्षक-अ), श्री आर.एस.राजौरिया (सेवानिवृत्त उप निरीक्षक-अ), संयोजक श्री हलीम खां पठान (सेवानिवृत्त निरीक्षक), सह-संचालक श्री विनोद मिश्रा (सेवानिवृत्त सउनि), तथा सदस्य श्री रविन्द्र यादव (सेवानिवृत्त प्र.आर.) श्री इरशाद मोहम्मद खां (सेवानिवृत्त प्र.आर.) श्री विजेन्द्र सिंह तोमर (सेवानिवृत्त प्र.आर.) उपसंजात हुए, कतिपय संवेदनशील कारणवश प्रवास पर होने के कारण इकाई अध्यक्ष श्री धर्म सिंह सेंगर नहीं आ सके, प्रत्युत उनकी चलितभाष संसूचनाओं के अनुरूप बैठक विधिवत् आयोजित की गयी, कार्यकारिणी पदाधिकारियों व सदस्यों की न्यूनतम उपस्थिति बावजूद कोई अंतराल, विराम व स्थगन नहीं किया गया । उपरोक्त बैठक का संचालन विधिक परामर्शदाता श्री अब्दुल जमील अहमद खां ने किया उन्होंने एवं परामर्शदाता श्री अशोक सिंह तोमर व श्री आर.एस.राजौरिया ने संबोधन में संघ के प्रति सदैव समर्पित भाव से निष्ठावान रहने व कार्य करने हेतु कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों से आग्रह किया और आगामी दिनांक-१८/०३/२०२३ शनिवार को दोपहर १२:०० बजे श्रीराम राजा सरकार ओरछा धाम में आयोजित होने वाले प्रांतीय सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने हेतु भी अनुरोध किया है । बैठक के अंतिम सोपान अंतर्गत समुपस्थित सभी महानुभावों ने परस्पर गुलाल, अबीर लगाकर होली-रंगपंचमी अवसर अनुरूप सदैव परस्पर प्रेम, सौहार्द्र, सद्भाव, सामंजस्य, सौजन्य सहित संव्यवहारिक रहने की कामना और सदैव स्वस्थ, सकुशल, सुसमृद्ध, आनंदित रहने की शुभकामनाएं देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया । (चलितभाष के माध्यम से सुलभ) धर्म सिंह सेंगर अध्यक्ष पुलिस पेंशनर्स संघ जिला मुरैना
