मुख्य समाचार
आगरा। सिकंदरा के गंगा होटल में बड़े पैमाने पर चल रहा है अय्याशी का कारोबार , थाना पुलिस बेखबर।
आगरा। आगरा की सिकंदरा कोतवाली के अंतर्गत गंगा गैस्ट हाऊस एंड रेस्टोरेंट के नाम से संचालित होटल में थाना पुलिस की सरपरस्ती में जिस्मफरोशी, अय्याशी का धंधा बेधड़क होकर धड़ल्ले से चलाया जा रहा है और थाना पुलिस बेखबर बनीं हुई है । बता दें कि सिकंदरा कोतवाली से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर गंगा गैस्ट हाउस एंड रेस्टोरेंट के नाम से एक होटल संचालित है , जिसका मालिक कुणाल ठाकुर कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के और लड़कियों को बिना किसी आईडी प्रूफ के होटल के अंदर कमरा उपलब्ध कराता है और कोई यदि आईडी ऐड्रेस प्रूफ नाभि हो तो अपने हाथ से आईडी प्रूफ बनाकर खुलेआम अय्याशी का धंधा करा रहा है । विदित हो कि विगत दिनों गंगा गैस्ट हाउस एंड रेस्टोरेंट से पहले इसी परिसर में कुणाल ठाकुर के द्वारा नाम बदलकर अय्याशी का धंधा कराया जा रहा था । अचानक एसीपी सत्यनारायण के द्वारा होटल पर छापा मारा जाता है और होटल के अंदर दर्जनों लड़के लड़कियां पाई जाती हैं , मजे की बात तो यह है कि स्वयं सिकंदरा पुलिस के द्वारा कुणाल ठाकुर के नाम देहव्यापार की विभिन्न धाराओं में केस पंजीकृत किया जाता है और कुछ समय बाद ही कुछ धाराओं को हटा दिया जाता है । कुणाल ठाकुर नाम का व्यक्ति अपने आप को रसूखदार और युवा नेता बता कर आसपास के लोगों को दबाकर रखना चाहता है । सूत्रों की माने तो एसपी सत्यनारायण के छापे के बाद कुणाल ठाकुर के द्वारा एक निजी चैनल के पत्रकार के द्वारा कवरेज किए जाने के दौरान पत्रकार पर भी जानलेवा हमला और कैमरा तोड़फोड़ का मामला भी थाना सिकंदरा में कुणाल ठाकुर पर दर्ज बताया जाता है। क्षेत्रीय नागरिकों ने कई बार थाने में शिकायत भी की है लेकिन खानापूर्ति होने के सिवाय आज तक इस अनैतिक कारोबार को चलाने वाले होटल संचालक कुणाल ठाकुर पर कोई भी कार्यवाही ना हो सकी ।
