मुख्य समाचार
मुरैना। 12 मार्च को लायंस क्लब द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
मुरैना। लायंस क्लब मुरैना वेस्ट के द्वारा दिनांक 12 मार्च 2023 बधवार प्रातः 9:00 बजे से 1:00 बजे तक सीताराम पतिराम धर्मशाला पुराना बस स्टैंड रोड, मुरैना पर निःशुल्क नाक, कान एवं गला रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्वालियर शहर के सुप्रसिद्ध डॉ. नितिन मित्तल जी M.B.B.S. M.S. (ENT) Gold Medalist एवं उनकी टीम द्वारा मरीजों का परीक्षण एवं जांच कर उचित परामर्श दिया जाएगा। शिविर में निम्न उपचारों पर परामर्श दिया जाएगा। कान का बहना, कम सुनाई देना, नाक की एलर्जी, लगातार जुखाम बने रहना, आवाज का परिवर्तन होना, मुँह एवं गले में गांठ होना, थायराइड, मुख व गले का कैंसर, आंख से लगातार आंसू आना, नाक से खून निकलना इत्यादि मुरैना शहर के सभी आमजन से अनुरोध है कि लायंस क्लब मुरैना बेस्ट के द्वारा आयोजित इस निःशुल्क शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भरपूर लाभ उठाएं। धन्यवाद।
