ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
खेल

Mumbai Indians के गेंदबाजों के आगे सरेंडर हुए Delhi Capitals के बल्लेबाज, MI ने लगाई जीत की हैट्रिक

मुंबई इंडियंस | मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली की टीम 18 ओवर में 105 रन पर ही सिमट गई।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस की टीम से हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई का पलड़ा भारी रहा। मुंबई के गेंदबाजों के सामने दिल्ली के बल्लेबाज बेरंग दिखे और कप्तान मेग लैनिंग को छोड़कर सभी बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे।

मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली की टीम 18 ओवर में 105 रन पर ही सिमट गई। इसके जवाब में मुंबई ने 15 ओवर में दो विकेट पर 109 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। वहीं, इस टूर्नामेंट में मुंबई ने जीत की हैट्रिक लगा दी है।

दिल्ली के बल्लेबाजों का नहीं चला बल्ला

दिल्ली की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान मेग लैनिंग ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज ने 25 और राधा यादव ने 10 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को नहीं छू पाया।

मुंबई ने किया कमाल

मुबई की गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। सायका इशाक, इस्सी वोंग और हीली मैथ्यूज ने तीन-तीन विकेट चटकाए। मुंबई की ओर से यास्तिका भाटिया ने 32 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। इसके अलावा, हीली मैथ्यूज ने 31 गेंदों पर 32 रन बनाए। मुंबई का अगला मुकाबला को यूपी वॉरियर्स से होगा। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम की भिड़ंत गुजरात जाएंट्स से होगी।

दिल्ली कैपिटल्स XI: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मरिजैन कैप, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नॉरिस।

मुंबई इंडियंस XI: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, हुमायरा काजी, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता और सायका इशाक

 

Related Articles

Back to top button