मुख्य समाचार
मुरैना। ओला वृष्टि के कारण सैकड़ों किसानों के खेतों मे खड़ी फसल में भारी नुकसान।
मुरैना बेमौसम हुई वारिस एवं ओला वृष्टि के कारण सैकड़ों किसानों के खेतों मे खड़ी फसल में भारी नुकसान हुआ है। मुरैना विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश मावई ने ग्रामों में खेतों पर पहुंचकर ओलाव्रष्टि से हुई फसल बर्वाद को देखा एवं किसानों पर आई आपदा में इस दुःख की घड़ी में किसानों के बीच पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधाया विधायक श्री मावई ने ओला प्रभावित ग्रामों में जैसे- जैतपुर पहाड़ी हरसाना का पुरा हरिमोहन का पुरा कल्याण सिंह का पुरा चक पहाड़ी, सपचौली ,पमाया, फूलपुर, खासाराम का पुरा प्रताप सिंह का पुरा, बरई का पुरा, महाटोली, खिरावली इन्द्रखी, रान्सू मडराई एवं सिकरौड़ी का दौरा करने के बाद बताया है कि ओलावृष्टि होने के कारण किसानों को सरसों की फसलों में 90 प्रतिशत नुकसान हुआ है तथा गेंहूं की फसलों में 70 80 प्रतिशत नुकसान पहुंचा है श्री मावई ने कहा कि किसानों के खेतों में खड़ी फसल बुरी तरह बर्वाद होने से किसान बर्वाद हो गए वेतहासा ओला वृष्टि होने से चौपट हुई फसल से किसानों पर आर्थिक संकट आ गया है। श्री मावई ने पीड़ित किसानों के बीच पहुंचकर उल्हें सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी व आपका विधायक आपके साथ खड़ा है विधायक श्री मावई ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि ओला वृष्टि से किसानों के खेतों में खड़ी फसल को हुए भारी नुकसान का शीघ्र सर्वे कर पीड़ित किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाये। भवदीय धर्मेन्द्र
