मुख्य समाचार
ग्वालियर की ज्योति भदोरिया को मिला रविंद्र नाथ टैगोर लिटरेचर अवॉर्ड।
ग्वालियर / साहित्य के माध्यम से शहर का नाम रोशन करने वाली ज्योति भदौरिया को उनकी लेखनी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित रविंद्रनाथ टैगोर लिटरेचर सम्मान मिला है। यह सम्मान उन्हें डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीआरडीसी) की ओर से प्रदान किया गया है । अपनी कविताओं के माध्यम से ज्योति ने सामाजिक मुद्दों एवं महिलाओं की वर्तमान स्थिति का बखूबी वर्णन किया है, उनकी कविताओं की लोकप्रियता के लिए उन्हें रविंद्र नाथ टैगोर लिटरेचर अवॉर्ड से नवाजा गया है। ज्योति बताती है कि साहित्य की ओर उनका रुझान बचपन से ही रहा है, और वह बहुत ही कम उम्र में कविताएं लिखना शुरू कर चुकी थी। अपनी कविताओं के माध्यम से वे कई अवार्ड हासिल कर चुकी है साथ ही साहित्य के क्षेत्र में बहुत सारे कार्यक्रमों में निर्णायक की भूमिका भी निभा चुकी है । ज्योति ने बताया कि वे युवाओं को सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक कर लेखकों की दुनिया में एक नया आयाम स्थापित करना चाहती हैं वे चाहती हैं कि युवा पीढ़ी लेखक बन कर काम करें और देश का नाम रोशन करें। महज 22 साल की उम्र में ज्योति इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुकी है साथ ही हाल ही में उन्हें रविंद्र नाथ टैगोर लिटरेचर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।
