मुख्य समाचार
मुरैना विधायक राकेश मावई ने विकास के लिए15 करोड़ 59 लाख के निर्माण कार्य मध्यप्रदेश शासन से स्वीकृत कराए ।
मुरैना। विधानसभा_मुरैना के अंतर्गत नगर पालिक निगम मुरैना मैं,विधानसभा मुरैना के लोकप्रिय #विधायक माश राकेश_मावई के अथक प्रयासों से वार्ड क्रमांक क्रमशः 37, 40, 41, 42, 31, 19, 20, 22, 24, 29, 30, 14, 15, 19 में लगभग 15 करोड़ 59 लाख के निर्माण कार्य मध्यप्रदेश शासन से स्वीकृत कराए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर माननीय #विधायक #राकेश_मावई जी के बड़े भाई #रविन्द्र_सिंह_मावई जी विधायक प्रतिनिधि, नगर निगम #महापौर श्रीमती #शारदा_सोलंकी जी व समस्त वार्डों के पार्षद गणों के साथ निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी मुरैना बचन सिंह हर्षाना, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश छावई जी, पार्षद रचना शैलेंद्र सिकरवार जी, पार्षद गरसिंह सिकरवार जी, पार्षद चमेली बलवीर दोनेरिया जी, पार्षद श्रीमती शारदा वर्मा जी माता जी राजकिशोर वर्मा डेविड,पार्षद राकेश यादव जी, सुरेन्द्र सिंह बरेलिया प्रदेश महासचिव मप्र कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग एवं विधायक मीडिया प्रभारी विधानसभा मुरैना, विष्णु यदुवंशी आईटी सेल मुरैना कांग्रेस आदि कांग्रेस के सम्मानित पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण सामान्य जन उपस्थित रहे!!
