मुख्य समाचार
लाडली बहना योजना बैंक खाता डी.बी.डी. इनेबल्ड होना चाहिए डीबीडी इनेबल्ड क्या है।
लाडली बहना योजना डी.बी.डी. इनेबल्ड होना चाहिए जैसे आधार कार्ड से हमारे कई खाते जुड़े हुए होते हैं उनसे से किसी एक खाते में डीबीडी इनेबल्ड होता है जिसमें डीबीडी इनेबल्ड होगा उसी खाते में रूपए जाऐगा जाहे खाता बंद क्यों ना हो जिस खाते को लगा रहे हैं उस खाते का ओनलाइन दुकान से डीबीडी इनेबल्ड चेक करा ले है की नहीं अगर नहीं तो डीबीडी इनेबल्ड करा ले नही खाते में रूपए नही आऐगे भले ही फार्म भर जाऐ लाडली बहना योजना का कुछ फार्म गलती के कारण रिजेक्ट भी होगे इस लिए सभी पेपर कंप्लीट करा लें समग्र आईं डी में आधार लिंक होना जरूरी आधार कार्ड से मोबाइल नं लिंक होना जरूरी है बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है
