मुख्य समाचार
दतिया। सांध्य सुदर्शन एक्सप्रेस के दतिया जिला ब्यूरो तुलसीदास तिवारी का दुखद निधन।
दतिया। हम सबके प्रिय साथी सांध्य सुदर्शन एक्सप्रेस के दतिया जिला ब्यूरो तुलसीदास तिवारी का दुखद निधन हो गया है। तुलसीदास तिवारी अपने गृह निवास झांसी में बीमारी के दौरान उपचार थे। वह लंबे समय से बीमारी का उपचार ले रहे थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें अपने चरणों में स्थान दे।। परिवार को इस दुखद घड़ी में दुःख सहन करने की शक्ति दे।
