मुख्य समाचार
होली रंगों का पर्व है इसे आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।
गोरमी। होली के पर्व की तैयारी हेतु नगर के थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार आशीष अग्रवाल एवं विशेष अतिथि के रूप में थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर एवं मुख्य नगर परिषद अधिकारी आर बी जगनेरिया मौजूद थे इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित नायब तहसीलदार आशीष अग्रवाल ने कहा होली रंगों का पर्व है हम सबको इस पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाना है और इस बात का ध्यान रखना है कि हमारे आसपास कोई घटना दुर्घटना ना हो जाए इस अवसर पर थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर ने कहा की होली के पर्व पर गौर में पुलिस आपकी सुरक्षा में हर समय मौजूद रहेगी ।गोरमी नगर में बड़ी जग्गा पर आयोजित नाल उठाओ प्रतियोगिता होती है उसमें भी पुलिस पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी आप सब लोगों को हम सब का सहयोग करना है इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भी अपने अपने सुझाव रखे और एक दूसरे को होली का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाने का सुझाव दिया इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष महेश्वरी जाटव भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक नगर परिषद उपाध्यक्ष ओमकार यादव राजकुमार जैन जगत सिंह यादव राजेंद्र सिंह नरवरिया गोकुल सिंह परमार पार्षद सुंदर सिंह यादव मान सिंह यादव कमलेश सोनी मनीष अग्रवाल केदार गुप्ता कमल दीक्षित रणवीर परमार अशोक नरवरिया मुकेश भदौरिया रज्जन भदौरिया राजीव श्रीवास्तव सुभाष सोनी जगदीश सोनी हरिओम शर्मा लाइक सिंह गुर्जर श्याम थोकदार किशन प्रसाद कटारे बंटी यादव बल्लू पांडे रिंकु दिक्सित सुभाष यादव सहित सैकड़ों गणमान्य जन मौजूद थे
