ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

स्कूल में लगाई बेटी की पेटी, शिकायत के लिए थाने जाने की जरूरत नहीं

उज्जैन। अब छात्राओं को थाने जाकर अपनी समस्याएं बताने की जरूरत नहीं है। सीएम राइज खाचरौद स्कूल में पुलिस ने बेटी की पेटी लगाई है। इसमें छात्राएं व महिला स्टाफ अपनी समस्याएं लिखकर डाल सकेंगी। स्कूल की प्राचार्य पेटी खोलकर चिट्ठी पढ़कर पुलिस को सूचना देंगी।

स्कूल की प्राचार्य खोलेगी पेटी

महिलाओं व बालिकाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए खाचरौद में पुलिस ने नया प्रयोग शुरू किया है। एसडीओपी पुष्पा प्रजापति ने सीएम राइज स्कूल में शुक्रवार को बेटी की पेटी लगाई है। इसमें बालिकाएं व महिलाएं अपनी समस्याएं लिखकर डाल सकेंगी। प्रत्येक माह में एक बार स्कूल की प्राचार्य पेटी खोलकर उसमें समस्या संबंधित चिट्ठी की जानकारी पुलिस को देगी। इस पर पुलिस तत्काल एक्शन लेगी।

निसंकोच समस्याओं को बता सकेंगी छात्राएं

पुलिस का कहना है कि बेटी की पेटी का मुख्य उद्देश्य बालिकाएं एवं महिलाएं अपने से संबंधित समस्याओं, दुर्व्यवहार को स्वजन को बताने में संकोच करती हैं। इस पेटी के माध्यम से वह निसंकोच होकर अपनी समस्याओं को बता सकेगी। इन्हें पूरी संवेदनशीलता एवं सहानुभूति के साथ निराकरण कर कार्रवाई की जाएगी। इससे छात्राएं बगैर किसी दबाव में स्वतंत्र एवं भयमुक्त होकर पढ़ाई एवं कार्य कर सकेंगी। बेटी की पेटी प्रत्येक एक माह के बाद खोली जाएगी। इसके बाद स्कूल के प्राचार्य द्वारा संबंधित थाने में इसकी जानकारी दी जाएगी। शिकायत का निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा समस्या के त्वरित समाधान के लिए वरिष्ठ अधिकारी महिला अधिकारी एवं महिला हेल्प डेस्क के मोबाइल नंबर भी चस्पा किए गए हैं। इन पर फोन कर छात्राएं व महिलाएं अपनी समस्या बता सकती हैं।

Related Articles

Back to top button