मुख्य समाचार
गोरमी। सोशल मीडिया पर अबेध हथियार की फोटो डालने वाले आरोपी को गोरमी पुलिस ने पकड़ा।
(अशोक नरवरिया) जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में अबेध हथियार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गोरमी पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति अबेध हथियार लिए वारदात करने की नियत से कूटरोली तिराहे पर खडा है सूचना की तस्दीक हेतु गोरमी पुलिस दृारा मय फोर्स के मुखविर के बनाये स्थान पर पहुची तो वहाँ एक व्यक्ति खडा दिखा। फोर्स दृारा व्यक्ति को घेर कर तलाशी ली गई तो अपनी कमर में दाहिनी तरफ लोडेड पिस्टल था जिसे आरोपी से लेकर खोलकर देखा तो 32 वोर की पिस्टल मे दो जिंदा राउंड थे। उसे निकाल कर उस व्यक्ति से नाम पता पूछने पर व्यक्ति ने गोरमी थाना अंतर्गत आने वाले कुटरोली गाँव का होना बताया। आरोपी से अबेध हथियार कहा से लिया, इस बारे में जनकारी ली जा रही है। गोरमी पुलिस दृारा आरोपी पर आमर्स एक्ट के तहत मुकदमा दायर किया है।
