मुख्य समाचार
भोपाल – नगरीय निकायों के अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में हुआ संपन्न ,अध्यक्ष एशोसिएशन का भी हुआ गठन चम्बल संभाग नगर परिषद।
जौरा,मुरेना अध्यक्ष राजू अखिल महेश्वरी को सर्वसम्मति से संगठन का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया ,अध्यक्ष एशोसिएशन के अध्यक्ष अखिल महेश्वरी ने नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग प्रमुख सचिव नीरज मण्डलोई से भी की नगरीय निकाय विकास के बारे में भेंट। सब का आभार मानते हुए महेश्वरी ने कहा हर नगरीय निकाय का विकास तेजी से हो ऐसे नियम कानून बनाने को सरकार से करेंगे अनुरोध ःराजू अखिल महेश्वरी भोपाल -सोमवार दिनांक -27/02/2023 से आर. सी. वी. पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल में नगर परिषद एवं नगर पालिका के "नवनिर्वाचित अध्यक्षों का राज्य स्तरीय " प्रशिक्षण " कार्यक्रम दिनांक -27/02/2023 से 01/03/2023 तक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगरीय निकाय के 17 अध्यक्ष भाग लेकर महत्वपूर्ण प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण में उपस्थित अध्यक्षों ने 1.तनाव प्रबंधन 2.PMAY एवं कल्याणकारी हाउसिंग परियोजना 3.लोक सेवा गारंटी एक्ट एवं सी. एम. हेल्पलाइन (सेवा प्रदाय एवं जन-शिकायत निवारण प्रणाली) 4.नगरीय क्षेत्रों के मास्टर प्लान और जन प्रतिनिधियों की भूमिका 5.सी.एम.हेल्प लाइन अध्ययन भ्रमण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा राज्य प्रशासनिक सेवा के उच्चाधिकारियों ने अपने व्याख्यान के माध्यम से नगरीय निकायों के प्रशिक्षण में आए नवनिर्वाचित अध्यक्षों को प्रशिक्षण के जरिए नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग,मध्य-प्रदेश जुड़े विषयों जैसे अधोसंरचना योजनाओं तथा वित्तीय प्रबंधन और कानूनी प्रावधानों उनकी याद जटिलताओं और पदाधिकारियों से संबंधित मुद्दों तथा उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में समझाइश दी गई। इस अत्यावश्यक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने का दायित्वनिर्वहन किया। शीर्ष उच्चाधिकारियों निकाय अध्यक्षों को प्रशिक्षण के दौरान उनकी जिज्ञासाओं के जबाब देते हुए अध्यक्षगण को शासन प्रशासन की कानूनी प्रक्रियाओं से जुड़ी जटिलताओं के बारे में में विस्तार से जानकारी दी तथा इनके जटिल सवालों के जवाब देते हुए बताया कि किस प्रकार से वे सावधानी बरतते हुए नगरीय निकायों का सफलतम संचालन कर सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अहम भूमिका भा. प्र. सेवा. अधिकारी प्रो. प्रमोद चतुर्वेदी (प्रशिक्षण संचालक), श्रीमती नेहा भारतीय (विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी), मुजीबुर्रहमान खान (वा. क.अ..सह --संचालक) शीर्ष भा. प्र. सेवा. उच्चाधिकारीगण सुश्री प्रिया सोनपर श्री जी. एस. सलूजा, ओ. पी. ओझा, सुधीर कोचर, अनिल कुमार गौर, देवेन्द्र व्यास, भूपेन्द्र परस्ते, एवं अमित गजभिये, संदीप अस्थाना ने अपने व्याख्यान देकर अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं आवास आयुक्त भरत यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे प्रशिक्षण में भाग लेने वाले अध्यक्षों को प्रमाण -पत्र भी प्रदान किए गए। इस त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्वालियर चम्बल संभाग से आमंत्रित नगरीय निकायों के सत्रह (17) अध्यक्षगण ने भाग लिया यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आवासीय रहा। सभी प्रशिक्षणार्थियों को नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में ही ठहराया गया था। इस प्रशिक्षण के दौरान खास बात यह रही कि प्रशिक्षणार्थियों ने इस कार्यक्रम में एक अलग बैठक कर प्रशासनिक एवं तकनीकी समस्याओं से उबरने उनके समाधान करने के लिए समूचे प्रदेश स्तर एक अध्यक्षों ने एक जुट होकर अपनी समस्याओं और जटिल प्रक्रियाओं के निराकरण अर्थात समाधान करने के लिए तथा समय -समय पर शासन प्रशासन और सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं श्री भूपेन्द्र सिंह मंत्री नगरीय एवं आवास विभाग,मध्य-प्रदेश से प्रदेश की प्रत्येक नगरीय निकायों की समस्याओ उठाने और समस्याओं के निराकरण तथा नगरीय निकायों के कार्य निर्बाधित रूप से संचालित हो सकें इस के लिए एक अध्यक्ष एशोसिएशन का गठन कर डाला इसका प्रदेश अध्यक्ष जौरा नगर परिषद के अध्यक्ष श्री अखिल महेश्लरी (राजू) को सर्वसम्मति से चुना गया इक अवसर पर उपस्थित महिला /पुरुष अध्यक्षों ने अपने मुखिया महेश्वरी अध्यक्ष नगर परिषद जौरा अखिल महेश्वरी का माल्यापर्ण एवं बुके (पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत बधाईयाँ देकर वंदन अभिनंदन किया। इस अवसर पर अध्यक्षों के भी अध्यक्ष चुने गए महेश्वरी ने आभार प्रकट करते हूए कहा हम सब मिलकर जल्द ही इस अध्यक्ष एशोसिएशन का विस्तार कर सभी सम्मानित अध्यक्षगण को दायित्व सौंपेंगे और शीघ्र ही ग्वालियर में एक बैठक आयोजित कर नगरीय निकायों से जुड़ी जटिलताओं और समस्याओं से संबंधित एक मसौदा तैयार कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री महोदय को सौंप कर इस पर सद्भावनापूर्वक संवेदनशीलता के साथ विचार विमर्श कर इस पर अमल करने का अनुरोध किया जाएगा अगर जरूरी हो तो सरकार को कानूनी प्रावधानों और नियमों में भी बदलाव करना पड़े तो निकायों और जनहित के विकास में सरकार को बिना हिचक संशोधन करना चाहिए ताकि प्रदेश की हर निकाय का विकास निर्बाध रूप से हो सके हमें संवेदनशील मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री पर पूर्ण भरोसा है कि हमारी उचित मांगो पर गहन विमर्श कर हमें समाधान प्रदान करेंगे हम शीघ्र ही सरकार से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री से शिष्टमंडल भेंट करने के लिए समय माँगेंगे। इस बैठक में विशेष रूप से प्रमुख अध्यक्षों ने भाग लिया रामजानकी राजेश पंडा पिछोर, मनीषा सोनी झुंडपुरा, अंजना ब्रजेश बंसल कैलारस, बल्देव अग्रवाल भितरवार ग्वालियर राधाकृष्ण धाकड, मोहना ग्वालियर ठकुरी प्रसाद कुशवाह मिहोना भिंड, कमलेश कुशवाह विजयपुर श्योपुर, मंजू जगदीश माहौर गोहद भिंड, पुष्पा महेश्वरी गोरमी भिंड, गीता लक्ष्मण बानमोर मुरेना , रायश्री मुकेश मालनपुर भिंड , सुनीति शर्मा आंतरी ग्वालियर, नीरज मनोरिया अशोकनगर, सोनेराम धाकड, श्यामलाल अहिरवार, नफीसा मुस्तकीम अली खान फूफ भिंड इस सफल आयोजन में शामिल रहे।
