मुख्य समाचार
ग्वालियर। स्कूल बसों पर चैकिंग अभियान जारी 39 बसो पर की गई चालानी कार्रवाई।
ग्वालियर! अति पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन डी श्रीनिवास वर्मा एवं एसपी ग्वालियर अमित सांघी के निर्देशन मे ,अति पुलिस अधीक्षक मोतिउररहमान के मार्गदर्शन मे इंदरगंज थाने के सामने, राजमाता तिराहा ओर गोले के मंदिर पर तीन टीमें बनाकर चेकिंग की गई थी लगभग दो सौ पचास स्कूली बसें चेक की गई जिनमे 39 बसों में कमी पाई जाने पर उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 21500/- रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया ,ओर दो बसें ओवर लोडिंग करते पाई गई उनके बच्चों उचित स्थान पर छुड़वा कर नियम अनुसार चालानी कार्यवाही कर कंपू थाने पर खड़ा कराया गया सभी स्कूल वाहन चालकों को समझाइस दी गई की माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुरूप सभी पूर्तियां करके ही स्कूली वाहनों का संचालन करना सुनिश्चित करें जिससे स्कूली बच्चों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
