मुख्य समाचार
मुरैना। उपेंद्र चंदेल की बिटिया का नैवी में लेफ्टिनेंट के लिए चयन।
मुरैना। मुरैना जिले के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि मुरैना निवासी उपेंद्र चंदेल की बिटिया का नैवी में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है,कु चंदेल के इस चयन पर उनके निवास पर बधाई देने वाले शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है। दैनिक श्योपुर एक्सप्रेस एवं दैनिक सच टाइम्स समाचार पत्र समूह की और से ढेरों शुभकामनाएं उनको और उनके परिवार को दी जाती है।
