मुख्य समाचार
मुरैना। अवैध संबंधों को लेकर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या।
मुरैना। दिनांक 03.02.23 को फरियादी तुलाराम जाटव पुत्र स्व. पतिराम जाटव उम्र 62 साल निग्राम बुध्दाराम का पुरा ने थाने पर सूचना दी कि दिनांक 26.01.23 को रात में करीब 08 बजे उसने अपने पुत्र रामहेत उर्फ लल्लू उम्र 35 साल को घर पर नहीं पाया तो अपनी बहू से पूछा कि लल्लू कहाँ गया है तो उसने बताया कि वो 03 दिन पहले ही घर से कहीं बाहर काम की कहकर चले गए है, की सूचना पर से गुम इंसान क्र.04/23 दर्ज कर जांच में लिया गया । उक्त गुम इंसान के कायम होने के बाद से ही पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के द्वारा उक्त गुम इंसान की तलाश पतारसी हेतु सतत निर्देशन प्राप्त हो रहे थे। इसी तारतम्य में दौराने गुम इंसान जांच आई साक्ष्यों के आधार पर रामहेत जाटव की पत्नी व पड़ोसी प्रेमी से सूझबूझ से पूछताछ की गई तो दोनो ने कबूला कि दोनो पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग से एवं पिछले 06 माह से शारीरिक संबंध बना रहे थे दोनो अवैध संबंधों में इतना आगे बढ़ गए थे कि रामहेत दोनों की आंखों में खटक रहा था दोनो ने योजना तैयार की कि रामहेत को जान से खत्म करना है और साथ जीवन गुजारना है फिर दिनाक 23.01.23 को जब रामहेत घर पर अत्यधिक शराब पीकर आया और खाना खाकर गहरी नींद में सो गया था तो रामहेत की पत्नी ने अपने प्रेमी को छत पर से आवाज देकर अपने घर में बुलाया और दोनो ने नशे की हालात में सोए हुए रामहेत का गला दबाकर जान से खत्म कर दिया और उसकी लाश को पीछे वाले सरसों के खेत में ले जाकर गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। आज दिनांक 28.02.23 को रामहेत की पत्नी व उसके प्रेमी की निशादेही पर विधिवत रामहेत की लाश को खुदवाकर निकलवाकर मर्ग कायम कर शव पीएम हेतु भेजा गया है आरोपीगण के विरुद्ध अपराध धारा 302,201,120बी, 34 ता. हि. पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जावेगा। उक्त सराहनीय कार्य में निरी रविन्द्र कुमार मय उनि राजकुमार सिंह चाहर, उनि मनीष गुर्जर, उनि सचिन पटेल, प्र. आर. 166 मेहताब सिंह गुर्जर, प्रआर 595 विनोद खरे, प्रआर.980 विजय गोयल, आर.676 कपिल, 1108 मीरेन्द्र, 159 सतीश जाट, 769 अराफात खाँ मआर 1309 पूनम परमार, म. आर.05 मीना शर्मा आर.887 रवि पटेल, आर. अजीत की भूमिका रही।
