मुख्य समाचार
गोहद भिंड। गोहद के अंतर्गत ग्राम पंचायत एंडोरी के पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त के टीम ने पकड़ा।
(एडवोकेट अमरेन्द्र सिंह) गोहद: जनपद पंचायत गोहद के अंतर्गत ग्राम पंचायत एंडोरी के पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त की पुलिस ने पकड़ा, जनपद सीईओ दिनेश शाक्य के संज्ञान में है यह मामला सूत्र बताते हैं कि जनपद सीईओ एवं जिला सीईओ का ट्रांसफर होना भी जरूरी है जिससे रिश्वतखोरी पर लगाम लगाना संभव हो सकता है। *इनका कहना है:-* जनपद सीईओ एवं जिला सीईओ का ट्रांसफर होना भी जरूरी है। *सुषमा सिंह वरिष्ठ भाजपा नेत्री*
