मुख्य समाचार
मुरैना। रक्त दान जीवन दान,एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान कई लोगों की बचा सकता है जान।
मुरैना कांग्रेस बरिष्ठ नेताओं ने रक्तदान के महत्व को समझाया एक जमाना था जब लोग रक्त देने से डरते थे। लेकिन रक्त एक ऐसी चीज है जो बीमार व्यक्ति के लिए अमृत से कम नहीं। साइंटिफिक भी यह सिद्ध हो चुका है कि एक व्यक्ति को तीन महीने में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए, जिससे उसके शरीर में 24 घंटे के अंदर ही नए रक्त की पूर्ति होती है और शुगर, डायबिटीज, हृदयाघात जैसे रोगों की संभावना 50 प्रतिशत तक कम होती हैं। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल (कल्लन) ने मंगलवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर में कही। दरअसल इस शिविर का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के जन्मदिन पर किया गया, जिसमें खुद विष्णु अग्रवाल कल्लन, वार्ड 16 के पार्षद आयुष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस आईटी सेल प्रमोद परमार, संतोष राजपूत, अपूर्व सिंह, मोनू रजक, सौरभ विधूड़ी, विपिन उपाध्याय, आकाश शर्मा एनएसयूआई सहित 10 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं शिविर में मौजूद विधायक प्रतिनिधि रविंद्र मावई, सत्यपाल सिंह कुशवाह, निगम सभापति राधारमण डंडौतिया, वीरेंद्र हर्षाना, नरोत्तम माहौर, पार्षद बलवीर दोनेरिया, राजवीर अग्निहोत्री, रामजीलाल माहौर, करणपाल सिकरवार,अमन डंडोतिया सरपंच,रवि जाट,कुलदीप शर्मा,गौरव शर्मा की मौजूदगी में जिला अस्पताल की मेटरनिटी विंग में भर्ती प्रसूताओं को शुगर फ्री बिस्किट, नमकीन, सेब, रियल जूस (पोषण आहार) भी बांटा गया।
