मुख्य समाचार
मुरैना। क्रमोन्नति एवं पदोन्नति के आदेश शीघ्र जारी करे सरकार।
मुरैना। मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के जिला महामंत्री योगेन्द्र शुक्ला ने सरकार से मांग करते हुए कहा हैं कि सरकार शिक्षकों की मांगों के प्रति संवेदनशील नहीं है दिन प्रतिदिन शिक्षकों की समस्याएं विकराल रुप लेती जा रहीं हैं जिसमें क्रमोन्नति पदोन्नति एवं पुरानी पेंशन की मांग एक विकराल समस्या बन चुकी है जिसे कर्मचारियों ने समय समय पर सरकार को ज्ञापन धरना प्रदर्शन के माध्यम से अवगत भी कराया है लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला और सरकार चुप्पी साधकर तमाशाबीन बनी हुई हैं मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि सरकार शिक्षकों के प्रति संवेदनशील भाव रखकर शीघ्र से शीघ्र क्रमोन्नति पदोन्नति के आदेश जारी करे मांग करने वालों में मुख्य रूप से संजय शर्मा राजू सोलंकी वीरभान सिंह जादौन काजी कली मुल्ला हेमेंद्र वर्मा पियूष हरदैंनिया अमर सिंह रावत नवप्रकाश त्रिवेदी रिषीकेश रावत शिवदयाल जादौन पदम सिंह रावत सत्यप्रकाश शर्मा कुलदीप जादौन सेवाराम शर्मा ज्ञान सिंह रावत पूरन सोनी रामरज रावत नासिर खान विनय शर्मा बन्टी रावत सतेन्द्र त्यागी सुनील शुक्ला श्यामलाल कटारे आदि लोग शामिल हैं
