मुख्य समाचार
ग्वालियर। थाना हस्तिनापुर पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में फरार 03 हजार रूपये के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार।
ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले में फरारी ईनामी बदमाशों तथा वारंटियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना हस्तिनापुर के नाबालिग का अपहरण का दुष्कर्म करने के मामले में फरार तीन हजार का इनामी आरोपी को भौगीपुरा तिराहा पर देखा गया है। उक्त सूचना पर से एसपी ग्वालियर द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व / अपराध) श्री राजेश दण्डोतिया को थाना हस्तिनापुर पुलिस बल की टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर उक्त ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन एसडीओपी मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी हस्तिनापुर उप निरीक्षक सुरजीत परमार के नेतृत्व में थाना पुलिस की एक टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर ईनामी आरोपी को पकड़ने हेतु भेजा गया। मुखबिर के बताये स्थान भौगीपुरा तिराहा पर पुलिस टीम को एक संदिग्ध दिखा जिसने पुलिस को देखते ही दौड़ लगा दी, पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया तो आरोपी पुलिस से बचने के लिए खेतों में घुस गया, पुलिस टीम भी उसके पीछे-पीछे खेतों में घुस गई और आरोपी को पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की पहचान डबरा निवासी के रूप में हुई जो कि थाना हस्तिनापुर के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा तीन हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा उक्त ईनामी बदमाश को थाना हस्तिनापुर के अपराध क्रमांक 131 / 22 धारा 363 इजाफ 366, 366ए, 368, 376 भादवि 3 / 4 पॉस्को एक्ट में गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है जो कि रिश्ते में जीजा साले हैं। ज्ञात हो कि थाना हस्तिनापुर क्षेत्र से पकड़े गये आरोपी ने अपने साले की एक नाबालिग लड़की का अपहरण का दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने में मदद की थी। जिस पर पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। पुलिस द्वारा नाबालिग को बरामद कर मुख्य आरोपी को पूर्व में ही पकड़ लिया था लेकिन उक्त मामले में सहयोगी आरोपी फरार था। उक्त कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी हस्तिनापुर सुरजीत परमार, सउनि वीर सिंह, प्र. आर. वकील सिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र, कृष्णपाल की सराहनीय भूमिका रही
