मुख्य समाचार
भोपाल में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
भोपाल। 26 फरवरी ओ. पी. एस ., पदोन्नति, पदनाम एवं नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता के साथ नवीन शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आज शाहजहानी पार्क में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने संघ के प्रान्ताध्यक्ष श्री लक्षीराम इंगले के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन एवं सत्याग्रह कर मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा । उल्लेखनीय है कि आज की व्यस्तताओं के कारण माननीय मुख्यमंत्री जी ने कल ही मध्यप्रदेश शिक्षक संघ को अपने आवास पर आमंत्रित कर सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की एवं उन समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु आस्वस्त किया। आज के धरने में प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में शिक्षकों ने उपस्थित होकर धरना- प्रदर्शन में भाग लिया एवं समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हिम्मत सिंह जैन, क्षेत्र प्रमुख विजय कुमार सिंह , मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रान्ताध्यक्ष लक्षीराम इंगले, महामंत्री क्षत्रवीर सिंह राठौड़, संगठन मंत्री किशन लाल नाकड़ा, सह संगठन मंत्री बृजमोहन आचार्य, देवकृष्ण व्यास, कोषाध्यक्ष गौतम मणि अग्निहोत्री, प्रान्तीय उपाध्यक्ष महेन्द्र जैन, नन्दकुमार शुक्ला, ममता राठौर, मनोज गुप्ता, अखलेश मेहता, कुसुम शर्मा, प्रान्तीय सचिव राजीव शर्मा , अरुण मिश्रा, रामवरन सिंह सिकरवार , दिनेश सिंह, शेषमणि द्विवेदी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री श्यामवीर सिंह राठौड़ , नवीन संवर्ग प्रकोष्ठ के शैलेष खरे , सम्भागीय अध्यक्ष केलवा जी उज्जैन से , रामरतन जी नरेशसिंह सिकरवार , चन्द्रभान सिंह राजपूत , पंकज शर्मा , अनिल सिंह , विजय शुक्ला विनोद मालवीय
