मुख्य समाचार
मुरैना। अग्रवाल संघ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित।
मुरैना -अग्रवाल संघ मुरैना के द्वारा ग्लोबल स्पेशलिटी हॉस्पिटल गवालियर के सहयोग से विशाल मल्टीस्पेशलिटी शिविर सीताराम पतिराम की धर्मशाला में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ भगवान अग्रसेन जी की पूजा अर्चना कर हुआ। जिसमें अग्रवाल संघ संरक्षक महेश अग्रवाल, अग्रवाल अध्यक्ष मुन्नालाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिर्जेश गर्ग , महामंत्री रविकांत गोयल, रामदास बंसल माता प्रसाद सिंहलअशोक अग्रवाल बच्चूलाल मित्तल, राजेश मित्तल अशोक मंगल खोआ वाले, सुनील गर्ग, सौरव अग्रवाल, हेमा अग्रवाल, श्रीमती सरोज गुप्ता, श्रीमती शिखा गर्ग, मंजू अग्रवाल राकेश बंसल दोनारी वाले ,राजेंद्र अग्रवाल, सीताराम गोयल, राम लखन गोयल राकेश अग्रवाल शिक्षक अशोक पुराबस वाले पूरन चंद गोयलशामिल हुए। शिविर में आते मरीजों का परीक्षण प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देवांशु ,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धीरज जेसवानी, न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ सौरभ सिंह, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिवम यादव ,अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वपनिल जोशी व डॉ आशीष दुबे द्वारा किया गया।रोगियों की निशुल्क बीपी, ब्लड शुगर, ईसीजी, बीएमबी की जांच की जा रही है। आवश्यकता अनुसार मरीजों का एक्स-रे बीएल मेडिकल के द्वारा मात्र ₹50 में किये जारहे हैं । ग्लोबल हॉस्पिटल से आये सुनील पांडे सहित अन्य ने शिविर में सहयोग प्रदान किया। इस शिविर में आंखों के मरीज डेढ़ सौ एवं किडनी के 20 मरीज व आर्थोपेडिक के लगभग 100 मरीज हार्ड बीपी के मरीज लगभग 120 कई मरीजों ने सभी चीजें चेक कराएं एवं हड्डी की जांच लगभग 250 रोगियों ने कराई जिसमें 210 मरीज हड्डियों की बीमारी ग्रसित मिले कुल मरीजों की संख्या 446 रही इनकी जांच की गई एवं उन्हें उचित सलाह वह दवाइयां दी गई
