मुख्य समाचार
मुरैना। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ आंदोलन के लिए कल रवाना होगा भोपाल ओल्ड पेंशन ,पदोन्नति एवं नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ समय मान लेकर रहेंगे =पवन सिंह
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन सिंह परिहार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जो सभी स्कूलों पर पहुंचकर फॉर्म भरवा कर शिक्षकों से अपील कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भोपाल पहुंचे। इसमें केबल चर्चा ओल्ड पेंशन पदोन्नति एवं नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ समयमान या क्रमोन्नति पर की गई जिला अध्यक्ष पवन सिंह ने अपने वक्तव्य मैं कहा कि जो आदेश पूर्व में निकाल दिए गए है उन्हें वापस कर लिया गया है तत्काल उनको निकाला जावे, कर्मचारियों में रोष व्याप्त ओपीएस को लेकर है यदि सरकार ओ पी एस पर ध्यान नहीं देगी तो इसका खामियाजा सरकार को भी भुगतना पड़ सकता है क्योंकि कर्मचारीयो में इस समय बहुत आक्रोश है क्योंकि जब बुढ़ापे की ही लाठी टूट जाएगी तो इसको करके भी क्या करेंगे। 26 फरवरी 2023 को भोपाल के शाहजनी पार्क में विशाल सत्याग्रह आंदोलन प्रदेश के आवाहन पर कर रहे है समस्त जिले के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से अपील करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में भोपाल कूच करे। मुरैना से लगवा शिक्षक एवं शिक्षिकाएं 1000की संख्या में भोपाल पहुंच रहे हैं अभी नहीं तो कभी नहीं लेगी ओल्ड पेंशन । आज के इस कार्यक्रम मे प्रांतीय सचिव रामबरन सिंह सिकरवार, श्यामवीर सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष पवन सिंह परिहार जिलासचिव रामअवतार सिंह सिकरवार, विमलेश यादव, प्राचार्य मधुमंगल शुक्ला, उदयवीर सिंह सिकरवार, रामसहाय शर्मा, वीरेंद्र कुमार जैन, जितेंद्र सिकरवार, ब्रजराज सिंह सिकरवार,जनक सिंह मौर्य,रुचि शर्मा,प्रमोद कुमार शर्मा,निशी राजपूत,यजुवेंद्र सिंह तोमर, वीरेंद्र यादव चंद्रेश उपाध्याय,राजू शुक्ला, रजनी भदौरिया,बीनू तोमर, देवेंद्र सिकरवार जगमोहन सैमिल,हरिभान रजक,रानी सिकरवार,जनक सिंह कुशवाह थान सिंह सिकरवार
