मुख्य समाचार
भोपाल। पांचवी-आठवीं की परीक्षा में हुआ संसोधन अब 25 मार्च से शुरू होगी परीक्षा, पहले छुट्टी के दिन रख दी थी परीक्षा।
मध्य प्रदेश में 5 वीं और 8 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 23 मार्च नहीं बल्कि 25 मार्च से शुरू होंगी। स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों की घोर लापरवाही के कारण दोनों क्लास के एग्जाम छुट्टी के दिन शुरू होने का फरमान जारी किया गया था। मीडिया में जब जब पर बवाल मचा तो तारीख में संसोधन कर दिया है। 23 मार्च को चेटीचंड जयंती है और पहले से ही सार्वजनिक अवकाश घोषित है। एमपी स्कूल शिक्षा विभाग में आंख बंद कर कोई भी फरमान जारी कर दिया जाता हैं। 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षा के मामले से तो ऐसा ही लगता है। विभाग के अफसरों ने छुट्टी वाले दिन से परीक्षा प्रारंभ करने का टाइम टेबल जारी कर दिया था। 23 मार्च को पहले से ही शैक्षिणिक अवकाश घोषित है। उसके बावजूद दोनों ही क्लास के एग्जाम इसी दिन से प्रारंभ करने के आदेश दिए गए थे। जब आला अफसरों तक यह गफलतबाजी पहुंची तो उन्होंने परीक्षा की तारीख में संसोधन करने के निर्देश दिए।
