मुख्य समाचार
भोपाल। सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा सरकारी स्कूल के बच्चों को मेडिकल कॉलेज में मिलेगा रिजर्वेशन।
भोपाल। सीएम ने कहा कि नीट के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने वालों में बड़ी संख्या में निजी स्कूलों के बच्चे होते हैं। लेकिन अब प्रदेश के गरीब बच्चे भी मेडिकल कालेज में एडमिशन लेकर डॉक्टर बन सकते हैं। इसके लिए हम जल्द युवा नीति में यह प्रावधान करने जा रहे हैं कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मेडिकल कॉलेज में रिजर्वेशन मिल सके। ऐसा होने से गरीब बच्चे भी मेडिकल एजुकेशन का सपना पूरा कर सकेंगे।
