मुख्य समाचार
मुरैना। आज दिनांक 22 फरवरी बुधवार को भारत स्काउट गाइड जिला संघ मुरैना कार्यालय पर विश्व विचार दिवस मनाया गया।
मुरैना। जिला सचिव डॉ राकेश कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि इस बार विश्व विचार दिवस 2023 के लिए थीम "अवर वर्ल्ड अवर पीसफुल फ्यूचर "अर्थात हमारी दुनिया हमारी शांतिपूर्ण भविष्य आइए हम इसे पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाएं ,रखी गई है। इस अवसर पर जिला संघ के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल बीआर आयल्स लिमिटेड द्वारा अध्यक्षता की गई तथा मुख्य अतिथि के रुप में श्री ओपी गुप्ता उपाध्यक्ष , विशिष्ट अतिथि श्री अशोक यादव जिला मुख्य आयुक्त मुरैना रहे। विचार दिवस पर जानकारी श्री अतर सिंह राजपूत द्वारा दी गई ।विशिष्ट अतिथि श्री अशोक यादव द्वारा बताया गया कि आज हमें विश्व में शांति स्थापित करनी है भारत कीओर पूरा विश्व आंख लगाकर देख रहा है जिससे आज विश्व में शांति स्थापित हो सके। मुख्य अतिथि श्री ओपी गुप्ता द्वारा कहा गया कि हमें अपने जिला संघ को भाईचारा के साथ आगे बढ़ाना है ।अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि पिछले वर्ष से प्राप्त ज्ञान का उपयोग करते हुए हमें मिलकर काम करना होगा। हर जगह लड़कियों के लिए अधिक शांतिपूर्ण और सुरक्षित भविष्य का समय पर निर्माण ,वैश्विक शांति और सुरक्षा को बाधित करने में जलवायु परिवर्तन की भूमिका, हमें समय पर ध्यान केंद्रित करना होगा कि एक संतुलित और शांतिपूर्ण विश्व बनाने के लिए पर्यावरण से क्या सीख सकते हैं । ए एस ओ सी चंबल श्री वीर सिंह यादव द्वारा चंबल संभाग प्रशिक्षण केंद्र जिगनी मुरैना के निर्माण कार्य को सभी के सामने रखा। इस अवसर पर श्रीमती इंद्रावती यादव ,श्री ओपी गुप्ता, श्री जेपी कौशिक ,श्री शिव प्रताप सिंह तोमर, श्री रामनरेश दंडोतिया, श्रीमती प्रमिला सेंगर, श्रीमती निर्मला कुशवाहा, श्री सीताराम गुर्जर , श्री रघुवर दयाल कुशवाहा, श्री महेश राजपूत के अलावा 40 स्काउट गाइड उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री मुरारी लाल मावई द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन जिला सचिव डॉ राकेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
