मुख्य समाचार
अंबाह थाना प्रभारी विनय यादव की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हत्या के प्रयास के 5000-5000 के दो आरोपी को किया गिरफ्तार।
अंबाह थाना प्रभारी विनय यादव की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हत्या प्रयास के 5000-5000 के आरोपी को किया गिरफ्तार थाना अम्बाह पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अपराध मे फरार 5000-5000 हजार रुपये के इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार किया मुखबिर की सूचना पर अपराधियों को धर दबोचा गया बता दे विनय यादव की छवि साफ स्वच्छ पुलिस अधिकारी की है पूर्व में भी जहां जहां उनकी पोस्टिंग रही अपराधियों का पलायन होना शुरू हो गया समाज के प्रबुद्ध जनों में उनकी स्वच्छ छवि के कारण सभी उनको पसंद करते हैं उक्त कार्यवाही में निरी. विनय यादव थाना प्रभारी अम्बाह, एसआई पारथसिह परिहार ,एसआई पंकज यादव, एसआई विवेक तोमर, प्रआर.539 भारतसिह गुर्जर, प्रआर.707 महेश शर्मा आर. 656 सुभाष यादव,आऱ.1088 नारायण शर्मा, आर.716 जोगेन्द्र सिह, आर.339 सतेन्द्र गुर्जर ,आर.334 सीताराम, आर. 1049 नरेन्द्र मौर्य, चालक आर.235 धर्मेन्द्र परमार थाना अम्बाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
