मुख्य समाचार
मुरैना। देवगढ़ थाना क्षेत्र में फल-फूल रहा अवैध रेत का कारोबार खबर सूत्रों द्वारा रात होते ही देवगढ़ थाना प्रभारी का निवास होता है मुरैना राम भरोसे थाना।
मुरैना के देवगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध रेत का कारोबार फल-फूल रहा है रात के 8 बजे से नंद पुरा गुढा चंबल घाट पर ट्रेक्टरो की भरमार हो जाती है जो देर रात तक चलता रहता है सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के थाना प्रभारी का महिना बंधा हुआ है प्रत्येक ट्रेक्टर 4 हजार मासिक पूर्व में भी पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचित कर चुके हैं आज दिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थाना प्रभारी अरूण सिंह कुशवाह थाना क्षेत्र में कम रहते हैं इन्होंने मुरैना में कही कमरा लिया हुआ है रात होते ही मुरैना निकल आते हैं थाना क्षेत्र में जाने पर सिपाहियों द्वारा कहा जाता है प्रभारी जी क्षेत्र में है बल्कि प्रभारी जी मुरैना आराम फरमा रहे होते हैं *इनका क्या कहना है* SDOP जौरा आपने सूचना दी कार्रवाई करेंगे
