ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मुख्य समाचार

जौरा। कायाकल्प अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ कर दी जौरा को सौगात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी से किया संवाद।

जौरा-मुरेना , विगत दिवस 20 फरवरी सोमवार के दिन कायाकल्प अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर परिषद जौरा को सड़कों के निर्माण और रखरखाव के लिए लगभग पौने दो करोड़ रुपये की राशि की सौगात दी। तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर परिषद जौरा के अध्यक्ष राजू अखिल माहेश्वरी से वीडियो कांन्फ्रैसिंग के जरिए जुड़कर विनम्रतापूर्वक अध्यक्ष माहेश्वरी का अभिवादन स्वीकार किया अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। जौरा नगर परिषद को सिंगल क्लिक के जरिए आवंटित लगभग पौने दो करोड़ की राशि के लिए भी विशेष धन्यवाद देते हुए जौरा के नगर के विकास के संबंध में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने भी नगर विकास तथा उनका हलचाल जाना अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री को विकास कार्योंं के निर्माण की कार्ययोजना के संबंध जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार के द्वारा नशे पर नियंत्रण करने के लिए बनाई गई योजना के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया जिस पर मुख्यमंत्री ने भाव विभोर हो गए। नगरीय विकास एवं आवास विभाग,मध्य-पदेश रुपये 750 करोड़ की लागत से सभी 417 नगरीय निकायों की सड़कों के कायाकल्प अभियान की शुरुआत करते हुए। प्रथम किश्त रुपये 350 करोड़ का सिंगल क्लिक से आवंटन किया। कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के मिन्टों हाॅल में हुआ। इसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश शासन एवं कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह नगरीय विकास एवं आवास विभाग,मध्य-प्रदेश तथा राज्य मंत्री श्री ओ. पी. एस. भदौरिया विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मण्डलोई तथा आयुक्त म. प्र. नगरीय प्रशासन भरत यादव आदि विशिष्ट अधिकारी मौजूद रहे। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद जौरा के प्रांगण में पूरी साज सज्जा के साथ आयोजित किया गया कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथिगणों का नगर परिषद जौरा के मुख्य कार्यापालन अधिकारी ऋषिकेश त्यागी एवं विभिन्न विभाग के प्रभारी अधिकारियों के द्वारा माल्यापर्ण एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सत्कार कराया गया। कार्यक्रम में विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार मुरेना जिले के कलेक्टर अंकित अष्ठाना , एवं श्रीमती सविता प्रधान संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन ग्वालियर, जे. पी. पारा. अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन ग्वालियर, के. के. द्विवेदी कार्यापालन यंत्री नगरीय प्रशासन ग्वालियर, एस. डी. एम. जौरा अरविंद माहौर, मुख्य कार्यापालन अधिकारी ऋषिकेश त्यागी, तहसीलदार जौरा नरेश शर्मा विधायक प्रतिनिधि राजकुमार गर्ग, मंडल मीडिया प्रभारी आशीष गर्ग सोनू आजाद, वरिष्ठ भा. ज. पा. नेता आशुतोष माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता समस्त दिनेश सिकरवार पार्षद-गण के अतिरिक्त तमाम भाजपा के पदाधिकारी एवं नगर परिषद जौरा के कर्मचारी अधिकारी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मिलित रहे। इस कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए मध्य-पदेश की समस्त जिला नगरीय निकायों को बड़ी बड़ी एल. ई.डी. स्क्रीन लगाकर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के लिए जोड़ा गया कुछ विशेष चुनिंदा नगरीय निकायों के अध्यक्ष व महापौर के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधे आनलाइन वीडियो कांन्फ्रैसिंग के माध्यम निर्माण संबधी विकास कार्योंं के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश भी देते हुए कहा कि अधिकारी और जन-प्रतिनिधिगण ईमानदारी व सक्रियता से गुणवत्तायुक्त कार्यों को संपादित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button