मुख्य समाचार
कैलारस मुरैना। बदमाशों ने पुलिस का भय ख़त्म पुरानी रंजिश को लेकर अधेड़ को मारी गोली मौत।
मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। आए दिन गोली चलने की वारदात हो रही है। ताजा मामला मुरैना जिले का है, यहां पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामला कैलारस थाना इलाके का है जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के कैलारस थाना इलाके के हटीपुरा रोड पर आरोपी ने अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गब्बर सिंह सिकरवार के रूप में हुई है. फायरिंग के दौरान गब्बर सिंह को पांच राउंड गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्काल परिजनों ने उसे कैलारस अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. अस्पताल पहुंचकर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कई धारों में मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
