मुख्य समाचार
भिण्ड। गोरमी थाना अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम कचनाब में शादी कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर फटा 11 लोग झुलसे
भिंड में शादी वाले घर में सिलेंडर ने आग पकड़ ली। लपटों की चपेट में आकर 11 लोग झुलसे गए। घटना गोरमी के कचनाव कलां की है। गोरमी थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर के मुताबिक, कचनाव कला गांव के अमर सिंह यादव के घर बेटे की शादी 22 फरवरी की है। घर में आज हल्दी की रस्में चल रही थी। दोपहर 12.30 बजे घर के अंदर खाना बनाया जा रहा था, तभी गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। परिवार के सदस्यों ने आग पर काबू करना चाहा, लेकिन नाकाम रहे। आग की चपेट में आकर 11 लोग झुलस गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
