ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
राज्य

युवक की सड़क हादसे में मौत, दुकान से घर जाते वक्‍त हुई दुर्घटना.

गिरिडीह नवार के गांधी चौक स्थित संचालित मनिहारी दुकान के संचालक सह व्यवसायी  20 वर्षीय मुंसी कुमार राम की सड़क दुर्घटना में बुधवार देर रात को मौत हो गई। वह परसन ओपी क्षेत्र के मनगसो के रहने वाले लखन राम के बेटे थे। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रतिदिन की तरह बुधवार रात साढ़े आठ बजे राम अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। धनवार-सरिया मुख्य सड़क पर गंगापुर स्थित मैक्स हास्पिटल के सामने किसी अज्ञात वाहन उन्हें अपने चपेट में ले लिया।

हादसे के बाद सड़क पर तड़पता रहा शख्‍स

ठंड के कारण व रात में घटना होने की वजह से किसी को इसकी तत्काल खबर नहीं लगी, जिस वजह से मुंसी काफी देर तक सड़क पर तड़पते रहे। राहगीरों की नजर उन पर पड़ी तो ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई। घटनास्थल से दो किमी दूर मनगसो से उसके स्वजन भी वहां पहुंचे।

इसी साल होने वाली थी मुंसी की शादी

एंबुलेंस से पहले उन्हें रेफरल अस्पताल ले जाया गया और वहां से प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया। स्वजन रात 11 बजे के लगभग मुंसी को धनबाद ले जा रहे थे कि निमियानघाट के नजदीक उनकी मौत हो गई। इधर घटना के बाद मृतक के स्वजन बदहवास हो गए हैं। मृतक तीन भाइयो में सबसे छोटे थे। इसी वर्ष उनकी शादी भी होने वाली थी।

एक और सड़क दुर्घटना में गई शख्‍स की जान

इसी महीने की शुरुआत में गिरिडीह में सरिया प्रखंड मुख्यालय के पास एक और हादसा हुआ था, जिसमें बाइक व कार की टक्कर में बाइक सवार मनोज मोदी नामक एक शख्‍स की मौत हो गई थी। जबकि दुर्घटना में बाइक पर सवार 12 वर्षीय बच्चे व कार सवार दोनोंं घायल हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए इन्‍हें धनबाद रेफर कर दिया गया था।

 

Related Articles

Back to top button