ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
छत्तीसगढ़

शादी में फायरिंग करना कांग्रेस नेता को पड़ा महंगा, शस्त्र लाइसेंस होगा निरस्त

छत्तीसगढ़ के जांगजीर-चांपा में कांग्रेस नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के घर से पुलिस ने दो पिस्टल और 47 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सभी हथियार जब्त कर लिए गए हैं। वहीं कलेक्टर को राघवेंद्र सिंह और उनके बेटे शांतनु प्रताप सिंह का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा की गई है। राघवेंद्र सिंह क बेटे शांतनु की शादी में जमकर हवाई फायरिंग हुई। दूल्हा-दुल्हन से लेकर सास और रिश्तेदारों ने भी पिस्टल से गोलियां चलाईं थीं। इसका वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है।

वीडियो किया गया सोशल मीडिया पर पोस्ट
इस दौरान कुछ लोगों ने हावई फायरिग का वीडियो भी बनाया लिया और फेसबुक पर अपलोड कर दिया। बताया गया कि इस तरह हवाई फायरिंग कर नई नवेली दुल्हन का वेलकम किया गया। वीडियो को देखने पर नजर आ रहा है कि लड़के की मां शुभा सिंह ने भी फायरिंग की। तब लोगों ने खूब प्रशंसा की बहुत खूब, बहुत खूब। उनके अलावा एक-एक कर कई रिश्तेदारों ने भी जमकर हवाई फायरिंग की है। इसके बाद एसपी विजय अग्रवाल ने पामगढ़ थाना प्रभारी सनत कुमार को जांच के लिए निर्देशित किया था।

शस्त्र लाइसेंस का किया गया उल्लंघन
एएसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया की सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया गया था।  इस पर कार्रवाई करते हुए गवाहों का कथन लिया गया। स्थल का निरीक्षण किया गया। इसमें पाया गया कि शस्त्रधारियों ने लाइसेंस के शर्तों का उल्लंघन किया है। उन्होंने बताया कि शांतनु प्रताप सिंह की लाइसेंसी पिस्टल 0.32 बोर से तीन बार हवाई फायरिंग की गई  थी। उसके दो खाली खोखे और 47 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। साथ ही राघवेंद्र प्रताप सिंह की भी लाइसेंसी पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।

 

Related Articles

Back to top button