मुख्य समाचार
ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज ग्वालियर आगमन।
ग्वालियर। सीएम का आगमन ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के अथक प्रयास के बाद ग्वालियर विधानसभा को मिलेगी बड़ी सौगात सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर विधानसभा को देंगे बड़ी सौगात!सीएम शिवराज सिंह चौहान 4 करोड़ की लागत से जे सी मील स्कूल मैदान में स्पोर्ट् कम्पलेक्स ( खेल मैदान ) निर्माण कार्य एवं 9 करोड़ की लागत से चार शहर के नाका से मल्लगड़ा चौराहे तक सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे!जेसी मील स्कूल के पीछे वाले ग्राउंड, विरला नगर में होगा आयोजन!.
