ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
देश

 दहेज में क्रेटा कार नहीं मिली तो शादी का मंडप छोड़कर भागा दूल्हा

चरखी दादरी । आज जागरूक और पढ़े-लिखे समाज में दहेज के दानव का स्वरूप मौजूद है। आज ऐसा ही मामला सामने आया है। हुआ यह कि दहेज में क्रेटा कार नहीं मिली तो शादी के मंडप को छोड़कर एक दूल्हा भाग गया। हरियाणा के दादरी के रोहतक रोड स्थित एक वाटिका में शादी समारोह के दौरान शादी के मंडप में फेरों से ठीक पहले दूल्हे व उसकी मां द्वारा वधू पक्ष से दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगने का मामला सामने आया है। यह मांग पूरी न होने पर दूल्हा मंडप से फरार हो गया। हालांकि, दुल्हन पक्ष द्वारा दूल्हा पक्ष के समक्ष काफी मन्नतें करने के बावजूद दूल्हा पक्ष के लोग बिना शादी किए ही लौट गए। घटना नौ फरवरी की रात की है। जहां दुल्हन के घर मिठाइयां धरी रह गईं और दुल्हन व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वधू पक्ष की शिकायत पर दादरी सटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल, हरियाणा के चरखी दादरी के वार्ड-21 निवासी शिवप्रकाश की बेटी की शादी भिवानी के भारत नगर निवासी अभिन्न के साथ नौ फरवरी को होनी तय हुई थी। इसके लिए उन्होंने दादरी के रोहतक रोड स्थित वाटिका बुक की थी, लेकिन शादी में कार न मिलने पर दूल्हा फरार हो गया। उसने फेरों से ठीक पहले क्रेटा कार या 15 लाख रुपए नकद देने की डिमांड रख दी, इसे लड़की के परिवार वाले पूरा नहीं कर सके। हालांकि, परिजनों ने दूल्हा पक्ष से काफी मन्नतें कीं। बावजूद इसके वे नहीं माने, इसी दौरान दूल्हा ने चक्कर आने का बहाना बनाया और मंडप से फरार हो गया। दुल्हन के पिता शिवप्रकाश व माता सरोज देवी ने रोते हुए शादी के दौरान मंडप से दूल्हा फरार होने की पूरी जानकारी दी। डीएसपी विरेंद्र सिंह ने बताया कि दुल्हन पक्ष की ओर से क्रेटा गाड़ी नहीं देने पर बारात लौटने व दहेज लोभियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बारे शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने वर पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button