मुख्य समाचार
बागेश्वर बाबा की चौखट बनी ‘सियासी’, मत्था टेकने कमलनाथ भी पहुंचे,हनुमान जी के किए दर्शन लिया आशीर्वाद।
बागेश्वर बाला जी के दरबार में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बागेश्वर हनुमान जी के दर्शन और आशीर्वाद लिया.. तत्पश्चात धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की कमलनाथ के साथ में कॉंग्रेस के अरुण यादव सज्जन वर्मा और छत्तरपुर के विद्यायक आलोक चतुर्वेदी दमोह से विधायक आलोक टंडन और विधायक नीरज दीक्षित ने भी पूजन अर्चना कर प्रदेश के लोगो के लिए आशीर्वाद लिया!_ _पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को वीवीआईपी दर्शन कराने के लिए एक घंटे तक बागेश्वर धाम में भक्तों की एंट्री बंद कर दी गई थी,जिससे भक्तों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, दूर-दूर से आए भक्त एंट्री बंद होने के कारण बैरिकेडिंग के पास खड़े हैं! इनमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं! इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने भगवान हनुमान से मध्य प्रदेश के लोगों के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा, “मैंने छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा 101 फुट से भी ऊंचा हनुमान मंदिर बनाया है। मैं हनुमान जी से यहां प्रार्थना करने आया था कि मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे।
