मुख्य समाचार
मुरैना निगम कमिश्नर का पक्षपात पूर्ण रवैया और तानासाही।
मुरैना नगर निगम का गरीबों पर चला हथोड़ा सुबह से ही नगर निगम कमिश्नर अपने लाव-लश्कर के साथ आऐ गरीब दुकानदार का ठेला हटाया दुकानदार दार जिनकी दुकाने है वह आधे रोड़ पर कब्जा जमाऐ बैठे हैं वह निगम कमिश्नर को दिखाई नहीं देता मोटरसाइकिल से दोनों ओर सड़क भरी पड़ी है पार्किंग में दुकान चालू है वाहन रोड पर खड़े हैं दूसरी जगह जहां ठेले बालो को जगह दे रहे हैं वहा पहले से शराब का ठेका खुला हुआ है जहां रोजाना भीड़ का जमावड़ा होता है ऐसे में माता बहिनों के सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा
