ब्रेकिंग
उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल
खेल

लेब्रोन जेम्स ने सर्वाधिक अंक बनाने वाले खिलाड़ी बने

नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन में दिग्गज खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स ने इतिहास रच दिया। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अमेरिका के करीम अब्दुल जब्बार के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। लॉस एंजिल्स लेकर्स के स्टार जेम्स ने ओक्लाहोमा सिटी थंडर के खिलाफ 38 अंक हासिल किए। हालांकि, उनकी टीम लॉस एंजिल्स लेकर्स में 130-133 से हार गई।1989 में अब्दुल जब्बार ने 38,387 अंक का रिकॉर्ड बनाया था। वह अप्रैल 1984 में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए थे। उसके आठ महीने के बाद लेब्रोन जेम्स का जन्म हुआ था। जेम्स ने कहा, “करीम जैसे दिग्गज और महान की श्रेणी में शामिल होना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।” लेब्रोन को रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 36 अंकों की आवश्यकता थी। उन्होंने मैच के तीसरे क्वार्टर के दौरान इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। लेब्रोन के अब कुल 38,390 अंक हो गए।

रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भावुक लेब्रोन जेम्स ने दोनों हाथ उठा लिए और जश्न मनाया। वहीं, लेकर्स के होम कोर्ट में मौजूद अब्दुल जब्बार ने खड़े होकर तालियां बजाईं। जब्बार भी लेकर्स के लिए ही खेलते थे।जब लेब्रोन ने रिकॉर्ड तोड़ा तो कुछ देर के लिए मैच रुक गया। जेम्स के परिवार के लोग एकत्रित हुए, जिसमें उनकी मां, पत्नी और तीन बच्चे शामिल थे। लेब्रोन जेम्स ने 1410वें करियर मैच में जब्बार का रिकॉर्ड तोड़ा है। यह जब्बार द्वारा खेले गए मुकाबलों से 150 मैच कम हैं।करीम अब्दुल जब्बार बास्केटबाल के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। वह 5 अप्रैल 1984 को सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी बने थे। उसके बाद उन्होंने 38,387 अंकों के साथ 1989 में खेल को अलविदा कह दिया था। विशेषज्ञों का मानना था कि जब्बार का रिकॉर्ड हमेशा कायम रहेगा। कर्ल मैलोने (1459 अंक), कोबे ब्रायंट (4744 अंक) और माइकल जॉर्डन (6095) ने खेल से संन्यास ले लिया। लेब्रोन ने जब्बार से पहले बाकी खिलाड़ियों को पछाड़ा और जब्बार की ही तरह अपने 20वें सीजन में इतिहास रच दिया।

 

Related Articles

Back to top button