मुख्य समाचार
गोरमी भिंड। रफ्तार का कहर गाड़ी पलटने से एक कि मौत दो घायल।
भिंड गोरमी थाने का मामला परोसा गांव के पास गाड़ी पलटने से एक कि मौत दो घायल गोरमी थाना क्षेत्र का मामला भिण्ड से त्रियोदशी कार्यक्रम में से अपने घर वापस लौट रहे थे तभी महुआ की चौकी पर स्कॉर्पियो गाडी का एक्सीडेंट हो गया जिसमें गिर्राज सिकरवार पिता राजेश सिकरवार उम्र 27 साल निवासी गोकुल पूरा थाना पोरसा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्वालियर इलाज के लिये रेफर किया गया है ।पुलिस ने मृतक को पीएम के लिये गोरमी अस्पताल भेज मृतक पोरसा थाना क्षेत्र के वार्ड 10 के गोकुल पूरा का निवासी है गोरमी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की शुरू
