मुख्य समाचार
भोपाल।मध्यप्रदेश में नकली लोकायुक्त अधिकारी गिरफ्तार,बैंक मैनेजर को धमकाने पहुंचे थे बदमाश,आरोपियों से पूछताछ जारी।
भोपाल। में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। राजधानी भोपाल में नकली लोकायुक्त अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। फर्जी अधिकारी बनकर बैंक मैनेजर को धमकाने के लिए पहुंचा था।सूचना पर पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोच लिया है।मामला गंजबासौदा थाना क्षेत्र का है।जहां भोपाल के बदमाश नकली लोकायुक्त अधिकारी बनकर बैंक मैनेजर को धमकी देने पहुंचे थे। आरोपी लोकायुक्त अफसर बनकर अड़ीबाजी करते थे। बैंक मैनेजर के शक होने पर गंजबासौदा पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है कि भोपाल में आरोपी निकेत शर्मा पूर्व में भी जघन्य हत्या के मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है
