ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
महाराष्ट्र

 पीएम मोदी के मुंबई दौरे का नहीं पड़ेगा असर- नाना पटोले

मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महीने से भी कम समय में मुंबई की दूसरी यात्रा का मतलब है कि चुनाव नजदीक हैं। मोदी को बिना चुनाव के मुंबई महाराष्ट्र की याद नहीं आती। जनवरी में मेट्रो का उद्घाटन और अब वंदे भारत रेलवे को हरी झंडी दिखाना तो एक बहाना है। पीएम मोदी पर यह निशाना महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने  साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। पटोले ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूसरी मुंबई यात्रा पर यह उम्मीद थी की  वे मुंबई और महाराष्ट्र के ज्वलंत मुद्दों पर बात करेंगे लेकिन उन्होंने राज्य की जनता को निराश किया है। इस संबंध में आगे बोलते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उन्हें खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई आ रहे हैं लेकिन उन्हें महाराष्ट्र के मुद्दों की जानकारी नहीं है। वह जनवरी में आए लेकिन मुंबई और महाराष्ट्र के मुद्दे पर कुछ नहीं बोले। वे इस तथ्य पर बात नहीं करते कि महाराष्ट्र में किसान आत्महत्या एक गंभीर समस्या है। वह आज भी इस मामले पर खामोश हैं। हालांकि 2014 से पहले नरेंद्र मोदी किसानों के मुद्दों पर चाय पर चर्चा’ कर रहे थे। अब वे ‘मन की बात करते हैं’ लेकिन उन्हें लोगों को मन की बात करनी चाहिए। पटोले ने कहा कि बीजेपी को पिछले महीने मोदी की रैली के लिए भीड़ जुटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। सभा में फेरीवालों को फुसला कर ले जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले जनता ने अपना फैसला पक्का कर लिया है। भाजपा ने महाराष्ट्र सहित देश की जनता को धोखा दिया है इसलिए लोगों की यह मानसिकता बन गई है कि वे भाजपा को वोट नहीं देंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटोले ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद  राहुल गांधी ने लोकसभा में अदानी के बारे में कुछ सवाल पूछे थे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में इसके बारे में एक शब्द नहीं कहा। उम्मीद की जा रही थी कि वे मुंबई के भाषण में इस बारे में कुछ बोलेंगे लेकिन उन्होंने अदानी  के बारे में एक भी शब्द नहीं कहा। मोदी कहते हैं कि देश के 140 करोड़ लोग उनके साथ हैं तो एलआईसी और एसबीआई में इन 140 करोड़ लोगों का पैसा है उन्हें इस बारे में भी  बात करनी चाहिए थी कि क्या वह पैसा सुरक्षित है । लेकिन मोदी ने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। यह स्पष्ट है कि अदानी को बचाने की कोशिश की जा रही है।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई विवाद नहीं है। भारतीय जनता पार्टी राज्य में हो रहे चुनावों में लगातार हार रही है। यही वजह है कि भाजपा हमारी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर  रही है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि बालासाहेब थोरात ने कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से  इस्तीफा दिया है या नहीं ऐसे में मैं इसका जवाब कैसे दे सकता हूं? पटोले ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में हो रहा है। इस अधिवेशन के बाद ही कांग्रेस में बदलाव होंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सामना के अग्रलेख में संजय राउत ने मेरे बारे में लेख लिखकर मुझे मेरी ताकत से अवगत कराया है। इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।

Related Articles

Back to top button