मुख्य समाचार
जौरा। लोडिंग गाड़ी ने मारी मासूम को टक्कर मौत
जोरा नगर में माहौल गमगीन जोरा कोचिंग पड़ने जाने को निकले एक 10 वर्षीय बालक की मैक्स वाहन की टक्कर से दुखद मृत्यु हो गई जिससे पूरे नगर में माहौल गमगीन रहा जोरा चंद्रशेखर आजाद रोड जोरा पर रहने वाले स्टांप वेंडर अशोक गोयल का भतीजा श्याम गोयल शिक्षक का 10 वर्षीय पुत्र 11 फरवरी की सुबह लगभग 7:00 बजे घर से कोचिंग पड़ने के लिए साईकिल से निकला थोड़ी ही दूर इस्लामपुरा रोड पर बालक प्रवीन गोयल जैसे ही पहुंचा बस स्टैंड की तरफ से आ रहे मैक्स वाहन क्रमांक एमपी 31 जी ए 0 256 की टक्कर लगने से मौके पर ही प्रवीन गोयल की दुखद मृत्यु हो गई प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस्लामपुरा रोड पर आयदिन ऐसे ही हादसे हो रहे हैं दो पहिया वाहन स्लिप होकर उन पर सवार चालक घायल हो जाते हैं तो साइकिल सवार पैदल राहगीर तो दिन भर गिरते ही रहते हैं इसके पीछे इस रोड पर नगर परिषद द्वारा बजरी एवं गिट्टी डलवाने से हालात ऐसे बन गए हैं गिट्टी एवं बजरी से पैदल राहगीर भी स्लिप होकर घायल हो रहे हैं बालक प्रवीन गोयल की एक्सीडेंट में मृत्यु से पूरे नगर में माहौल गमगीन रहा उनके चंद्रशेखर आजाद रोड स्थित निवास पर नागरिकों की भारी भीड़ भी शाम तक एकत्रित रही पुलिस ने वाहन को जप्त कर मामला कायम कर लिया है मृतक बालक किड्ज क्रिस्टल स्कूल मैं कक्षा चार का होनहार छात्र था
