मुख्य समाचार
मुरैना जाहर सिंह शर्मा जिला अस्पताल की लापरवाही, चोर चुरा ले गए AC का सामान।
मुरैना के जाहर सिंह शर्मा जिला अस्पताल में भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। हालत यह है कि वहां मौजूद AC कंडम हालत में पड़े हैं। एयर कंडिशनर का सामान चोर चुरा ले गए हैं जिसके कारण यह कंडम हालत में छतों पर पड़े हैं. बता दें, कि गर्मी का सीजन शुरु होने वाला है। ऐसे में जिला अस्पताल में कूलर व एसी का एसी को दुरुस्त किया जाता है जिससे कि मरीजों व स्टाफ को गर्मी का अहसास न हो। लेकिन जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह एसी कंडम हालत में है। एसी तीन AC का मामला आया सामने फिलहाल तीन एसी का सामान चोरों द्वारा चुराए जाने का मामला सामने आया है, वहीं सूत्रों की माने तो इनकी संख्या अधिक है। जनता के धन के दुरुपयोग का मामला जब सामने आया तो अस्पताल के आरएमओ इस मामले को दिखवाने की बात कहने लगे। कुल मिलाकर इस मामले में घोर लापरवाही सामने आ रही है। मरीजों को नहीं मिल पाते AC बता दें, कि अस्पताल में मरीजों को एसी नहीं मिल पाते हैं, क्योंकि अस्पताल प्रबंधन बजट न होने का राग अलापने लगता है। मरीजों के वार्ड में कूलर रख दिए गए हैं जो मई-जून के माह में गर्म हवा फेंकते रहते हैं।
