मुख्य समाचार
भिंड। ऊमरी पुलिस की अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक ट्रेक्टर ट्राली को किया जप्त।
भिण्ड पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपूसे के निर्देशन में एवं डीएसपी हेड क्वार्टर श्री अरविंद शाह के मार्गदर्शन में अवैध रेत उत्खनन / परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 08/02/2023 को ऊमरी पुलिस ने एक रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली को जप्त करने में सफलता प्राप्त की दिनांक 08/02/2023 को दौराने इलाका भ्रमण के दौरान पाण्डरी रोड मोतीपुरा तिराहा के पास एक सोनालिका ट्रेक्टर रेत से भरा दिखाई दिया जिसका चालक पुलिस को देखकर भाग उक्त ट्रेक्टर ट्राली को अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने से ट्रेक्टर ट्राली को सुरक्षार्थ थाना परिसर पर खडा किया गया। उक्त जप्त शुदा ट्रेक्टर ट्राली के विरुद्ध कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को प्रतिवेदन भेजा जावेगा। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक मनोज राजपूत, सउनि रघुराज सिंह तोमर, प्र. आर. विनोद चौहान, आरक्षक संतोष जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
